संवाददाता सुशील चंद्र : बाह में सजा देवी प्रतिमाओं का बाजार। कल से शरू होने जा रहे शरद नवरात्रों के मद्देनजर कस्बा बाह में
देवी प्रतिमाओं का बाज़ार सज गया है और दूर दराज के क्षेत्रों से लोग देवी प्रतिमाओं को खरीदने के लिए
कस्बा के बाज़ार में पहुँच रहे हैं।याद रहे कि आजकल लोग शहरों की भाँति ही गाँवों और कस्बों में भी लोग
देवी प्रतिमाओं का पूरी विधि विधान से स्थापना करते हैं और पूरे नौ दिनों तक पूजन और भजन कीर्तन
करते हैं अधिकांश महिलाएं और बालिकाएं नौ दिनों तक व्रत धारण करती हैं ।