Breaking Newsअध्यात्मआगराउतरप्रदेश
लोक मेले में क्षेत्रीय ग्रामीणों की भीड़ देख दुकानदारों के खिले चेहरे
संवाददाता रणवीर सिंह : बटेश्वर तीर्थ धाम बटेश्वर में लोक मेले में क्षेत्रीय ग्रामीणों की दिन प्रतिदिन भीड़ बढ़ रही है । भीड़ देख कर दुकानदारों के खिले चेहरे।
बटेश्वर के प्रसिद्ध खजला के शौकीन खाने के लिये इटावा से आये खजला व्यापारी मनोज और सचिन कुमार की दुकान पर खजला खाने वाले ग्रहकों ने
जमकर की खरीद दारी। और आसमानी झूला, मौत का कुआं को देखने को उमड़ी भीड़। रोज मर्रा की
चीजें लोगों ने की खरीद दारी भीड़ के चलते सुरक्षा को लेकर मेला प्रभारी मेले में भृमण करते रहे। मुख्य मंदिर पर पुलिस की कड़ी निगाह है।
तीर्थ धाम बटेश्वर में रानी घाट पर स्नान को श्रद्धा लुओं की उमड़ी भीड़ और घाट पर निगरानी करते पुलिस फोर्स।