Breaking Newsअपराधउतरप्रदेशप्रतापगढ़
लालगंज प्रतापगढ़ 08 अदद देशी बम के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
संवाददाता गुलाबचंद चंद गौतम : लालगंज प्रतापगढ़ 08 अदद देशी बम के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना लालगंज से व0उ0नि0 असफाक अहमद मय हमराह द्वारा एक शातिर अभियुक्त मो0 मुस्लिम उर्फ कलीम पुत्र मो0 सलीम नि0 प्यारे का पुरवा सराय लोहंग राय थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र
लालगंज के लक्ष्मणपुर मोड के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 08 अदद देशी बम बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0 22/20 धारा 4/5 विष्फोटक अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।