संवाददाता गुलाबचंद गौतम : लालगंज प्रतापगढ़ हत्या के अभियोग में वांछित 25 हजार रू0 का इनामिया शातिर अभियुक्त गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के निर्देश पर, जनपद प्रतापगढ़ में हुई आपराधिक वारदातों के अनावरण व सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दिनेश कुमार द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी अपराध श्री आलोक सिंह व क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री रमेश चन्द्र के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 11.11.2019 को प्रातः समय करीब 08ः30 बजे थाना संग्रामगढ़ के प्रभारी निरीक्षक श्री तुषार दत्त त्यागी मय हमराह के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र संग्रामगढ़ के कुशेमर चैराहे के पास से मु0 अ0 सं0 06/19 धारा 302, 120बी भादवि में वांछित 25 हजार रू0 के इनामिया सत्येन्द्र कुमार रावत को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 11.01.2019 को थानाक्षेत्र संग्रामगढ़ के कारगिल स्कूल के पास अशोक कुमार सरोज पुत्र अमृत लाल सरोज नि0 धरौली यादव पट्टी थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सम्बन्ध में मृतक के चाचा दूधनाथ सरोज की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 06/19 धारा 302, 120बी भादवि बनाम कलावती आदि अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग में अभियुक्ता कलावती देवी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :
01. सत्येन्द्र कुमार रावत पुत्र स्व0 अमृत लाल नि0 धरौली, यादव पट्टी थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़़। हालपता 11/31 इन्द्रानगर थाना गाजीपुर जनपद लखनऊ।
गिरफ्तारी का स्थान : कुशेमर चैराहे के पास थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़।
पुलिस टीमःः
01. प्रभारी निरीक्षक श्री तुषार दत्त त्यागी मय हमराह थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़।