राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं ने शिविर के चौथे दिन चलाया स्वच्छता अभियान
संवाददाता कुलदीप : भदरौली के एम आर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के चौथे दिन आज महाविद्यालय के छात्र और छात्राओं ने महाविद्यालय से एक जागरुकता रैली कार्यक्रम
अधिकारी राकेश शर्मा के नेतृत्व में निकाली जो भदरौली कस्बा में मुख्य मार्गों से होते हुए माता के मंदिर पर जाकर समाप्त हुई।रैली का शुभारंभ होतम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रैली में बेटी बेटा एक समान, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ।हर बेटी की यही पुकार, हमारे जीवन मे अब करो सुधार।हर घर में
अब आवाज उठेगी, बेटियां भी अब आगे बढ़ेंगी।माता के मंदिर पर पहुँचर छात्र और छात्राओं ने कार्यक्रम अधिकारी और उपस्थित अध्यापकों के निर्देश अनुसार स्वच्छता अभियान चलाया जिसके अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र और छात्राओं ने मंदिर प्रांगण को और मंदिर मार्ग को झाडुओ से झाड़कर स्वच्छ कर दिया।बता दें कि एम आर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय कार्यक्रम 2
फरवरी से 8 फरवरी तक चलेगा।कार्यक्रम के चौथे दिन आज कार्यक्रम में राकेश शर्मा इंचार्ज अधिकारी, सहयोगी होतम सिंह,वामदेव,जितेंद्र मोहन,पंकज यादव,शिव नारायण, जैसीराम,संतोष सैंथिया, संतोष पलिया,जानवी कटारा और छात्र-छात्राओं में शिवानी भदौरिया,अमन कुमार,चमन कुमार,ईशा त्यागी,किरन ओझा,नीलम त्यागी आदि उपस्थित रहे।