रानी पक्षालिका सिंह विधायक बाह आगरा ने ग्राम मुड़िया पुरा के पंचायत घर के अवैध कब्जे को मुक्त कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी से किया मांग
संवाददाता ध्रुव तोमर बाह आगरा : आज भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा क्षेत्र बाह आगरा की विधायिका रानी पक्षालिका सिंह ग्राम मुड़िया पुरा के पंचायत भवन के अवैध अतिक्रमण को मुक्त करने के लिए ग्रामीणों के प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी जनपद आगरा को प्रार्थना पत्र के माध्यम से ज्ञापन दिया। प्रार्थना पत्र मैं विधायिका रानी पक्षालिका सिंह स्पष्ट कहा कि ग्राम पंचायत मुड़िया पुरा, ब्लॉक बाह में पंचायत घर भवन निर्माण हेतु शासन द्वारा धनराशि स्वीकृत हुई है। जिसकी गाटा संख्या-176, 177 है। तथा पूर्व में पंचायत घर के
नाम से एक कमरा बना हुआ है जो कि जर्जर हालत में है। जिस पर ग्राम प्रधान द्वारा पैसे लेकर गांव के ही एक व्यक्ति माता प्रसाद पुत्र श्री चंदन सिंह एवं उसके पुत्र गण सिर नाम राम सहाय द्वारा अवैध रामस करा दिया गया है। इस संदर्भ में मुख्य विकास अधिकारी जनपद आगरा विधायिका रानी पक्षालिका सिंह ने कार्यवाही हेतु तथा अतिक्रमण मुक्त कराते हुए पंचायत भवन का निर्माण प्रस्तावित जगह पर कराए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित करने के लिए अनुरोध किया है।