Breaking Newsअपराधउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ीप्रतापगढ़
रानीगंज प्रतापगढ़ व्यापारियों ने कन्धई थाने का किया घेराव
संवाददाता गुलाबचंद गौतम : रानीगंज प्रतापगढ़ ब्यापरियो ने कन्धई थाने का किया घेराव ।किसुनगंज बाज़ार में व्यपारियो पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में आक्रोश।बाज़ार के व्यापारियों ने बन्द किया दुकानें। हजारों की संख्या में आक्रोशित व्यापारियो ने किया कंधई थाने का घेराव।आरोपियों की गिरफ्तारी
का कर रहे हैं मांग। कल देर शाम नकाबपोश बदमाशो ने दो व्यापारियों पर डाला था खौलता हुआ तेल। गम्भीर अवस्था मे दोनो का चल रहा इलाज़।महज़ 100 रुपये के विवाद में दर्जनों बदमाशो ने किया था जानलेवा हमला।