संवाददाता गुलाब चंद गौतम: रानीगंज प्रतापगढ़ बाराही महोत्सव में मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्या मां बाराही का दर्शन पूजन एवं दीप प्रज्वलन करके महोत्सव का किया शुभारंभ और अपने संबोधन में
उन्होंने मां बाराही के महात्म की चर्चा करते हुए बताया कि बाराही के दर्शन करने से व्यक्ति दीर्घायु होता है। बाराही धाम के विकास में जो भी सहयोग होगा हम सदैव आगे रहूँगा इसी क्रम में एक नए
अतिथि भवन बनाने की घोषणा करते हुए विधायक धीरज ओझा को जुझारू एवं संघर्षशील नेता बताया और कहा कि विधायक धीरज द्वारा जो भी प्रस्ताव आएगा हम उसको वरीयताक्रम में रखकर पूरा करूँगा। कार्यक्रम में जिले के सांसद, विधायक एवं भाजपा नेता गण मौजूद रहे।