Breaking Newsनई दिल्ली

राजकीय सर्वोदय बाल विधालय ई – ब्लाक नन्द नगरी दिल्ली में रैली और पोस्टर प्रतियोगिता

संवाददाता अरविन्द सागर : राष्ट्रीय पोषण माह रैली का आयोजन किया गया ।राजकीय सर्वोदय बाल विधालय ई ब्लाक नन्द नगरी दिल्ली में रैली के तहत हाल ही में पोस्टर प्रतियोगिता पोषण स्लोगन पोषण रैली आदि कार्यक्रम कराये । बच्चों ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया। दिल्ली सरकार के सभी नियमों व

आदेशों का पालन जा रहा ताकि बच्चों का सर्वोगंण हो विकास हो सके परीक्षा परिणाम और भी बेहतर आये बच्चों के चौमुखी विकास के लिए विद्यालय प्रमुख, प्रधानाचार्य एवं अध्यापकगंण कडी मेहनत कर रहे हें। बच्चों ने बताया ‌पढाई अच्छी और बेहतर चल रही हे। जिससे छात्रों मे बहुत लगन हे

प्रधानाचार्य व अध्यापकों की मेहनत से पिछले कई वर्षों से बहुत अच्छा परीक्षा परिणाम आता रहा । इस वर्ष भी बेहतर परीक्षा परिणाम आएगा आयेगा । प्रधानाचार्य जी की मेहनत रंग ला रही है  ,सभी

अध्यापक गण जीजान से छात्रों पर मेहनत कर रहे इस विधालय में छात्रों की संख्या लगभग तीन हजार है परीक्षा परिणाम हमेशा बेहतर है । अभिवावकों ने भी बताया इस विधालय का नाम है ।दूर दूर तक दिल्ली एन.सी.आर के बच्चे पडते है । नम्बर एक पर चल रहा है और सबको शिक्षा बेहतर दी जाती है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स