प्रयागराज : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रस्तावित परीक्षा 18 फरवरी 2020 के लिए आवेदन की तिथि 5 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव की ओर से सूचना में कहा गया है कि ₹100 विलंब शुल्क के साथ परीक्षार्थियों के विवरण 5 सितंबर तक वेबसाइट पर अपलोड किए जा सकते हैं।
संस्था के प्रधानाचार्य दशवी 10वीं और 12वीं में परीक्षा शुल्क के साथ विद्यार्थियों का प्रवेश 5 सितंबर तक ले सकते हैं। बोर्ड के द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए आवेदन तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। बोर्ड के द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि यूपी बोर्ड के वेबसाइट पर विवरण अपलोड करने के बाद चेक लिस्ट के माध्यम से संस्था के प्रधानाचार्य छात्र छात्राओं के नाम, माता- पिता के नाम, जन्मतिथि, फोटो, विषय आदि का मिलान 6 से 10 सितंबर तक रात 12:00 बजे तक कर वेबसाइट पर अपलोड कर सकेंगे। सूचना में बोर्ड की ओर से निर्देश है कि छात्र -छात्रा के पंजीकरण के विवरण पर अभिभावक, कक्षा अध्यापक और प्रधानाचार्य को हस्ताक्षर भी करना अनिवार्य है। बोर्ड के द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया कि यदि छात्र-छात्रा, माता पिता के नाम में गलती होती तो, इसके लिए संयुक्त रूप से अभिभावक, कक्षाध्यापक और प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे। आवेदन ऑनलाइन विवरण में संशोधन की तिथि 11 से 20 सितंबर सुनिश्चित की गई है। बोर्ड की ओर से संस्था प्रधान को छात्रों के आवेदन का विवरण 30 सितंबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजने को कहा गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए पहले यह तिथि 16 अगस्त निर्धारित थी।