यूको बैंक शाखा पहाड़पुर सांगीपुर प्रतापगढ़ में पैसे निकालने की धोखाधड़ी, पीड़िता ने लगाई पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ से गुहार
संवाददाता रवि राव : यूको बैंक शाखा पहाड़पुर थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ की शाखा में खाताधारक श्रीमती निशा सरोज पत्नी श्री जितेन्द्र तारापुर थाना सांगीपुर की खाता धारक खाता संख्या 450110005996 के खाते से बराबर लेनदेन करती है। खाताधारक निशा सरोज का कहना है कि उनके खाते में दिनांक 14 अगस्त 2019 को 15 सो रुपए निकालने के बाद 81590.53 रुपया था। दिनांक 26 अगस्त 2019 को निशा गौतम जब यूको बैंक में पैसा निकालने गई तो बैंक के कर्मचारी ने यह बताया कि आपके खाते में पैसे नहीं हैं। दिनांक 21 अगस्त से लेकर दिनांक 26 अगस्त तक निशा सरोज के खाते से सारा पैसा निकाल लिया गया है। खाताधारक निशा सरोज जब वहां के शाखा प्रबंधक से पूछा कि मेरा पैसा किसने निकाला तो शाखा प्रबंधक ने कहा कि
पता नहीं कौन निकाला, इसकी जांच पुलिस द्वारा कराओ। जबकि निशा सरोज की पासबुक एटीएम उनके पास है। निशा सरोज व उनका पूरा परिवार की माली हालत खराब हो चुकी है। आज दिनांक 30 अगस्त 2019 को श्रीमती निशा सरोज के द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ को प्रार्थना पत्र दिया गया। निशा सरोज ने पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ से मांग की है कि उनके पैसे वापस कराए जाएं और दोषी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने हेतु थानाध्यक्ष सांगीपुर को आदेशित किया जाए।