युवा एकता परिषद एवं क्रीड़ा भारती ने मंत्री जीतू पटवारी को गोविंदगढ़ की बहुप्रतीक्षित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
संवाददाता सर्वेश शर्मा : युवा एकता परिषद एवं क्रीड़ा भारती ने मंत्री जीतू पटवारी को गोविंदगढ़ की बहुप्रतीक्षित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन । रीवा, जिले के गोविंदगढ़ की बहुप्रतीक्षित मांग तहसील कार्यालय स्थापित कराए जाने, कॉलेज भवन निर्माण तथा पोलो ग्राउंड बाउंड्री वाल एवं सिंथेटिक ट्रैक बनवाने हेतु युवा एकता परिषद एवं क्रीडा़ भारती के सैकड़ो युवाओं ने
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय पहुंचकर उच्च शिक्षा व खेल युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी से मिलकर उन्हें अपना मांगपत्र सौंपा| जिस पर श्री पटवारी द्वारा मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया| संगठन के संरक्षक पंडित सचिन शर्मा सूर्या के निर्देशन में जिला क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष मोहनलाल शुक्ला एवं युवा एकता परिषद के मार्गदर्शक मंडल के ज्ञानेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में तथा युवा एकता परिषद के संभागीय संयोजक विकास अग्निहोत्री के नेतृत्व में गोविंदगढ़ की बहुप्रतीक्षित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हरीश चतुर्वेदी,जिला क्रीड़ा भारती अध्यक्ष मोहनलाल शुक्ला,युवा एकता परिषद के मार्गदर्शक मंडल के ज्ञानेंद्र सिंह,अमित सिंह लवी,सत्या गुप्ता मानू,विपुल तिवारी जनसे प्रभारी,किसान इकाई के अजय त्रिपाठी,नीरज त्रिपाठी,मोहित चतुर्वेदी,यश मिश्रा,ऋषि दुबे,हर्ष तिवारी बेटू,प्रमोद पांडे,युवा एकता परिषद के पुष्पेंद्र सेन,राघवेंद्र त्रिपाठी,राममूर्ति पाण्डेय,राहुलअग्निहोत्री,बारिश द्विवेदी,गोविंदगढ़ विचार क्रांति के अध्यक्ष आदित्य गुप्ता,आशीष पाण्डेयअनू,सुनील पांडे,रमेश शुक्ला,विपिन सिंह,नवनीत गौतम,रोहित परोहा,अजीत भाई,प्रदीप मिश्रा,रामप्रकाश अग्निहोत्री,शिवम दूबी,शंकर सिंगरौल,जयदीप सिंह,अभिषेक अग्निहोत्री,विमलेश अग्निहोत्री, देवेंद्रअग्निहोत्री,धीरेंद्र मिश्रा,दिवाकर मिश्रा समेत सैकड़ों युवा साथी उपस्थित रहे।