Breaking Newsअपराधआगराउतरप्रदेश
युवक का पेड़ से लटका मिला शव परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

संवाददाता कुलदीप : बाह आगरा में युवक का पेड़ से लटका मिला शव परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप। तहसील बाह के गॉव चौरंगाहर के 20 वर्षीय युवक आलोक पुत्र दिनेश यादव का शव कस्बा बाह के कैंजरा रोड पर बाह
डिपो के पास शहीद स्मारक मुल्तान सिंह के स्मारक के पास बबूल के पेड़ से लटका हुआ मिला।परिजन युवक की हत्या कर पेड़ पर लटकाये जाने का आरोप लगा रहे हैं।परिजनों के अनुसार युवक कल शाम को घर से कानपुर अपने मामा कमल सिंह के यहाँ जाने की बात कहकर निकला था लेकिन वहाँ नहीं पहुँचा।बता दें कि युवक आलोक कुछ माह पहले छेड़छाड़ की घटना में पॉक्सो एक्ट में जेल में सजा काटकर आया था और तभी से वह कानपुर में अपने मामा के यहाँ रह रहा था। परिजनों के अनुसार देवीसिंह पुरा के कुछ लोगों से अपनी रंजिश होने की बात कही है।