यमुना में नहाते समय दो बालक बटेश्वर में डूबे, एक को गोताखोरों ने बचाया, सूचना मिलते ही परिवार में मचा हड़कंप
संवाददाता रनवीर सिंह आगरा : बटेश्वर तीर्थ धाम बटेश्वर में शाम 6 बजे स्नान करते समय दो किशोर डूबे जिसमे एक को स्थानीय गोता खोरों ने बचाया ओर दूसरा किशोर का अभी पता नहीं। डूबे हुए किशोर सौरव उम्र 25 बर्ष दूसरा किशोर अकरम पुत्र सहजाद खां दोनों निवासी अजद पुर जिला इटावा।के निवासी है । डूबने से बचाए किशोर ने बताया कि हम टेम्पू लेकर तीन साथी सिरकीं लेकर बटेश्वर घूमने
आये थे, जिनमें में ओर अकरम पुत्र सहजाद खां और सौरव दोनों स्नान करने करते समय पैर फिसलने से गहरे पानी मे जाकर डूबने लगे मौके पर स्थानी लोगों ने मुझे बचाया मेरा साथी सौरव का अभी कोई पता नहीं है।और हम को टेम्पू ड्राई वर छोड़ कर भाग गया। मौके पर पुलिस चौकी इंचार्ज योगेश कुमार पहुंच गए है।दूसरे व्यतक्ति की स्थानीय गोता खोर ढूढ़ ने में लगे हुए है। बटेश्वर तीर्थ धाम में डूबे हुए किशोर को स्थानीय गोता खोर ढूढ़तें हुए।
सूचना मिलते ही आसपास के स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए बटेश्वर चौकी इंचार्ज अपने पुलिस टीम के घटना स्थल पर पहुंच गए।
इटावा में परिवारी जनों को सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया।