मोहम्मद आसिफ और रामबहादुर ने आई सी ए आर नेट परीक्षा 2019 पास कर किया इटावा जिले का नाम रोशन
संजय कुमार व्यूरो चीफ इटावा : ए.एस.आर.बी.नई दिल्ली द्वारा आयोजित आई .सी .ए .आर .नेट परीक्षा 2019 में इटावा के 2 छात्रों ने उत्तीर्ण कर किया जिले का नाम रोशन। मोहम्मद आसिफ पुत्र श्री मोहम्मद सलीम निवासी उर्दू मोहल्ला इटावा मोहम्मद आसिफ ने एग्रीकल्चर एंटोमोलॉजी में पास की।उन्होंने अपनी इस परीक्षा का श्रेय अपनी बहिन एम.एस. अंसारी तथा अपने मित्र शिवम मिश्रा एवं अपने समस्त गुरुजनों को दिया। जिले के दूसरे
छात्र रामबहादुर पुत्र श्री ज्ञान सिंह निवासी नगला रामसिंह पोस्ट बिधिपुर जिला इटावा ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने गांव एवं जिले का नाम रोशन किया। इन्होंने यह परीक्षा वेजिटेबल साइंस में उत्तीर्ण की इन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण करने का श्रेय अपनी मेहनत माता-पिता, भाई बहन का आशीर्वाद तथा समस्त गुरुजनों एवं इष्ट मित्रों का सहयोग रहा।नेट परीक्षा पास होने पर डॉ.एम पी सिंह जनता कॉलेज बकेबर, श्री संजय कुमार असि.प्रो.शिक्षा शास्त्र, श्री आमिर खान,श्री दीपक बघेल अध्यापक,श्री रजनीश यादव, श्री अजय बघेल, श्री दिलीप सिंह,श्री मोहम्मद जावेद शिवपाल सिंह महाविद्यालय कैस्त जसवन्तनगर इटावा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।