कुण्डा प्रतापगढ़ पुलिस छावनी में तब्दील , बाजार में पसरा सन्नाटा, विधायक राजा भैया के पिता समेत 10 लोग नजरबंद
संवाददाता गुलाबचंद गौतम : प्रतापगढ़ के कुण्डा तहसील में दिखा बंद का असर, बाजार में पसरा सन्नाटा, विधायक राजा भैया के पिता समेत 10 लोग नजरबंद ।मुहर्रम के दौरान प्रतापगढ़ जिले की कुण्डा तहसील को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जनसत्ता दल के मुखिया और विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता समेत 10 लोगों को नजर बंद किए जाने के बाद मंगलवार सुबह से ही कुंडा की सारी दुकाने बंद हैं। पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है।
मुहर्रम के दिन हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ व भंडारा की अनुमति नहीं देने के कारण विधायक के पिता के समर्थक नाराज हैं। सोमवार को प्रशासन की कार्रवाई के बाद समर्थकों ने रात में जगह-जगह पोस्टर लगा कर मुहर्रम के दिन बंदी का एलान किया था। इसके बाद सुबह होते ही पूरे इलाके में बंद का असर दिखने लगा। स्थानीय लोगों का ये भी
कहना है कि जितनी ताकत प्रशासन भंडारे को रोकने में लगा रही है अगर उतनी ताकत का प्रयोग भंडारे और मुहर्रम दोनों को सुचारू रूप से सम्पन्न होने में भी लगा दे तो दोनों कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सकते हैं। क्योंकि इसके पहले भी ऐसी स्थिति बनी थी लेकिन तब तत्कालीन प्रशासन ने भण्डारा और मुहर्रम दोनों सुचारू रूप से सम्पन्न करवाया था,लेकिन इस बार ऐसा नही हुआ भंडारे पर रोक लगा दी गयी।
बता दें कि विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता मुहर्रम के दिन ही हनुमान चालीसा का पाठ और भंडारा करवाना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर उन्हें अनुमति नहीं दी थी।इसके बाद सुरक्षा और शांति व्यवस्था के
मद्देनजर उन्हें मंगलवार शाम तक के लिए आवास में ही नजरबंद कर दिया गया है।