Breaking Newsआगराकरियर & जॉब
मार्क्स आई पी एस अकादमी में हुआ जनरल नॉलेज प्रतियोगिता का आयोजन
संवाददाता सुशील चंद्र : मार्क्स आई पी एस अकादमी में हुआ जनरल नॉलेज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
स्कूलों के छात्र और छात्राओं ने प्रतिभाग लिया।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिका
को साईकल ,द्वतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक को
क्रिकेट बैट ,तृतीय स्थान पर रहने वाले बालक को टी शर्ट व अन्य विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार में शील्ड
प्रदान की गई।पुरस्कार फतेहाबाद के विधायक जितेंद्र
वर्मा ,सिद्धान्त राज महाविद्यालय के डायरेक्टर राजबहादुर शर्मा,अध्यक्ष मदन गोपाल भदौरिया,मेक ए
डिफरेंस के अजय कुशवाह,सभी प्रतिभाग करने वाले स्कूलों के अध्यापक आदि लोग उपस्थित रहे।