संवाददाता गुलाबचंद गौतम : मान्धाता शनिदेव धाम उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज दोपहर शनिदेव धाम पहुंचे कर पूजा अर्चना की तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित अतिथि गृह का लोकार्पण किया। इस मौके पर मंदिर के महंत परमानंद महराज,
रानीगंज विधायक धीरज ओझा, विश्वनाथगंज विधायक आर के वर्मा, भाजपा नेता कुंदन सिंह, मंगलाचरण मिश्रा, त्रिभुवन सिंह, लोकेश गुप्ता , त्रिलोचन सिंह सहित अनेकों भाजपाई कार्यकर्ता तथा श्रृद्धालु सहित हजारों लोग मौजूद रहे।