मान्धाता बिकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय शोभी पुर मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक सिंह के औचक निरीक्षण से मची अफरा-तफरी
संवाददाता गुलाब चंद गौतम : मान्धाता बिकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय शोभी पुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक सिंह के औचक निरीक्षण से मची अफरा-तफरी ।जनपद प्रतापगढ़ में मान्धाता विकासखंड के सोभी पुर गांव में प्राथमिक विद्यालय शोभीपुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक सिंह आज लगभग 12:00 बजे शोभीपुर प्राथमिक विद्यालय मे जब जाँच के लिये पहुचे, तो वहाँ पर तैनात शैल मिश्रा जो प्रधानाध्यापिका है वह लगातार विद्यालय में अनुपस्थित रहती हैं। इस बात
की शिकायत क्षेत्र पंचायत सदस्य अरविंद गुप्ता व कार्यवाहक ग्राम प्रधान ने की मामले को संज्ञान में लेते हुए और प्रधानाध्यापिका के अनुपस्थित होने पर कार्यवाही की बात कही और मिड डे मील का चार्ज सहायक अध्यापिका अंजली सरोज को देने की बात कही विद्यालय की बदहाल व्यवस्था पर उन्होंने ग्राम प्रधान को भी सख्त निर्देश दिए और कहा कि आप व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाइए जो सहयोग होगा हम करेंगे विद्यालय में पिछले 3 महीने से खाना नहीं बन रहा था इसी लिए उन्होंने सहायक अध्यापिका अंजली मिश्रा को एमडीएम का चार्ज दिया अचानक दौरे से अध्यापकों व शिक्षा मित्रों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया अब देखने वाली बात यह होगी कि लापरवाह प्रधानाध्यापिका पर कार्यवाही कब की जाएगी ।