मांधाता प्रतापगढ़ में टप्पे बाजों ने उड़ाए गूगल पर से दो लाख से अधिक रूपए
संवाददाता गुलाब चंद गौतम : मांधाता जनपद प्रतापगढ़ में गूगल पे के जरिए उड़ाया दो लाख से अधिक रुपये । आज गूगल पे के जरिए टप्पेबाजों ने उड़ाई दो लाख से अधिक रुपये। मान्धाता थाना क्षेत्र के गांव के बुआपुर के निवासी मो शरीफ पुत्र आजीम के भारतीय स्टेट बैंक चांदपुर के एकाउंट से छ बार में 211994 रुपए एक घंटे के अंतराल में उड़ा दिए।एक
सप्ताह पहले उन्होंने आईआरसीटीसी के जरिए इलाहाबाद से मुम्बई के लिए 1208 रुपए का टिकट बुक कराया था । टिकट बुक करते समय ट्रांजेक्शन फेल हो गया। उन्होंने कस्टमर केयर कर बात की। फोन नहीं उठा। बाद में कस्टमर केयर का फोन वापस आया, उन्होंने एटीएम कार्ड को स्कैन करके मांग लिया। फोन पे ऐप के जरिए छ बार में दो लाख से रुपए उड़ा दिए। रुपए उड़ने के बाद वे एसबीआई चांदपुर गये। बैंक में सूचना देने के बाद लांक कर दिया। भुक्तभोगी ने मान्धाता थाने में रुपए उड़ाने की तहरीर दी है। जनपद प्रतापगढ़ में ऑनलाइन फ्रॉड किया है पहली घटना नहीं है। आए दिन ऑनलाइन बैंकिंग, एटीएम के जरिए ऑनलाइन फ्रॉड आम बात हो गई है।