महामंडलेश्वर बाबा बालक दास का बटेश्वर में जोरदार स्वागत, महामंडलेश्वर प्रशासन की व्यवस्था से असंतुष्ट
संवाददाता रनवीर सिंह : उत्तर भारत का सुप्रशिद्ध बटेश्वर में लगने वाला पशु मेला समाप्ति के बाद अब तीर्थ धाम बटेश्वर में लोक मेला की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शुक्रवार को देवात्थान एकादशी को नागा साधुओं का मोक्षदायनी यमुना में शाही स्नान होगा ।
इसके साथ ही लोक मेले की शुरुआत हो जाएगी। पहला शाही स्नान से पूर्व सभी साधु संत तीर्थ क्षेत्र की परिक्रमा करेंगे । सभी अखाड़े के द्वारा बाजी करतब दिखाए जाएंगे ,और ग्रामीणों द्वारा जगह -जगह साही सन्तों का स्वागत किया जाएगा। साही यात्रा का नेतृत्व
महा मण्डलेश्वर बाबा बालक दास करेंगे। वह काफी समय से बटेश्वर मेले को पांचवे महाकुम्भ का दर्जा दिलाने को प्रयास कर रहे है। शाही स्नान से पहिले महा मण्डलेश्वर बाबा बालक दास ने मुख्य मंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ और प्रधान मंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी पहिले गायों की रक्षा करें, जिससे हिन्दू धर्म बचे रोजाना गायें काटी जा रही है सभी मशीनरी यंत्र बन्द किये जायें हर किसान देशी गाय पालें ओर जर्सी गायों का आना बंद हो। महा मण्डलेश्वर बाबा बालक दास ने तीर्थ बटेश्वर में डेरा डाल लिया है। मेले
को लेकर जिला पंचायत की उदासीनता पर बाबा नाराज दिखे कहा कि जिला पंचायत की लापरवाही से विख्यात मेला दिन प्रति दिन गिरता जा रहा है न मुख्य मंत्री जी और न प्रधान मंत्री जी का तीर्थ धाम बटेश्वर में किसी का ध्यान नहीं है। अभी तक जिलापंचायत ने अभी तलक परिक्रमा मार्ग की सफाई नहीं कराई है ।मार्ग में झाड़ियां खड़ी हैं साधु संतों के पैर जख्मी होने की आशंका है। ब्रजानन्द महाराज।बुलन्द शहर, रामदास बाबा अम्बाह मनोहर गिर इटावा, परमानन्द अलीगढ़, रामबाबू, बृन्दावन।चरणदास मैनपुरीबच्चा बाबासहित सन्तों ने डेरा डाल लिया है।
तीर्थ धाम बटेश्वर में शाही स्नान में शामिल होने आए बाबा महामंडकेश्वर बालक दास जी बेंड बाजों के साथ उनके सेवकों ने बाबा का फूल माला ओं से किया स्वागत।