भूमि पर अवैध कब्जे का निस्तारण न होने से परेशान युवक परिवार सहित धरने पर बैठा

संवाददाता मनोज राजौरिया इटावा: भूमि पर अवैध कब्जे का निस्तारण न होने से परेशान युवक परिवार सहित धरने पर बैठा।
जिलाधिकारी से लेकर प्रभारी मंत्री और मुख्यमंत्री तक से भूमि पर कब्जा रुकवाने की शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इससे आहत युवक पत्नी और भाई के साथ कलक्ट्रेट में धरने पर बैठ गया। उसने परिवार के साथ आत्मदाह की चेतावनी भी दी है।
जसवंतनगर नगर की रेलमंडी निवासी देवर्षिदेव का इटावा के पुरबिया टोला में भी मकान है। उनका आरोप है कि उनकी जमीन पर कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं। देवर्षिदेव ने बताया कि शिकायत पर अधिकारियों ने पैमाइश की। इसके बावजूद उसकी जमीन पर निर्माण कराया जा रहा है। आरोप लगाया कि अधिकारी भी दूसरे पक्ष के साथ दे रहे हैं। बताया कि जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री से शिकायत की लेकिन निर्माण नहीं रुकवाया जा रहा है। देवर्षिदेव ने चेतावनी दी कि अगर निर्माण नहीं रोका गया तो परिवार के साथ आत्मदाह कर लेगा।