भारत सरकार के मतदाता दिवस पर उपजिलाधिकारी बाह ने जागरूकता रैली का किया उद्घाटन

संवाददाता सुशील चंद्र : कस्बा बाह में आज भारत सरकार के मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी बाह श्री अवधेश श्रीवास्तव व तहसीलदार बाह हेमचन्द्र शर्मा ने मतदाता जागरूकता रैली को बाह के एन डी जैन पब्लिक स्कूल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।रैली में
कस्बा के कई विद्यालय भदावर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, एन डी जैन पब्लिक स्कूल, हरप्रसाद राजाराम आदर्श विद्यालय, आशाराम रामनिवास आदर्श इंटर कॉलेज के सैकड़ों छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। रैली बाह के एन डी जैन पब्लिक स्कूल से
शरू होकर कस्बा बाह के बिभिन्न मार्गों से होते हुए सदर बाजार बाह में पहुँची ,रैली में पहले करो मतदान बाद में दूजा काम,बोट अनमोल है ,आधी रोटी खायेंगे वोट डालने जाएंगे,सारे काम छोड़ दो पहले वोट दो जैसे नारे गूँजते रहे।सदर बाजार से अन्य विद्यालयों के छात्र और छात्राएं रैली में शामिल हुए।रैली बाजार होते हुए तहसील परिसर में जाकर समाप्त हुई।
समापन पर उपजिलाधिकारी बाह व तहसीलदार बाह ने रैली में आये हुए सैकड़ों छात्र- छात्राओं , शिक्षक-शिक्षकाओं और अन्य उपस्थित लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई उन्होंने कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए ये शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपरा ओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग,जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
रैली में स्कूली छात्र व छात्राओं के अलावा नलकूप विभाग के कर्मचारियों, बी आर सी बाह के शिक्षकों ने भी भाग लिया।रैली समापन पर उपजिलाधिकारी बाह ने नए बने मतदाताओं को परिचय पत्र बाँटकर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें उनके एक मत की कीमत बताई।