Breaking Newsअध्यात्मआगराउतरप्रदेश
भारत के प्रमुख तीर्थस्थल बटेश्वर में नव वर्ष के पहले दिन पर जनसैलाब
संवाददाता सुशील चंद : नए साल की शरुआत पर बटेश्वर में उमड़ा जनसैलाब । नये साल की शुरुआत के पहले दिन आज उत्तर भारत के प्रमुख तीर्थस्थल बटेश्वर में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा।लोग सुबह से ही भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए पहुंचने लगे ।
भीषण सर्दी में भी लोग परिवार सहित शिवमंदिर श्रृंखला के दर्शन करने और पूजा अर्चना करने के लिए बटेश्वर आये।पूजा अर्चना के बाद कुछ सैलानियों ने यमुना नदी में मोटर बोट का भी आनंद लिया।
इस समय मंदिर श्रृंखला पर घाटों के सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्वार का काम तेजी से चल रहा है।