भारतीय सिंधु सभा आगरा ने मनाया अमर शहीद संत कंवर राम साहिब का 80 वां शहादत दिवस
संवाददाता प्रताप सिंह आजाद : भारतीय सिंधु सभा आगरा ने याद किया अमर शहीद संत कंवर राम साहिब को , मनाया 80 वां शहादत दिवस सन्त कंवरराम साहिब जी के शहादत दिवस पर भारतीय सिंधु सभा आगरा ने उन्हें उनकी कि गई शहादत पर याद किया व नमन किया ।रूई की मंडी स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर उनके प्रतिमा के सम्मुख दीपक जलाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।
भारतीय सिंधु सभा उ0प्र के उपाध्यक्ष व उ0प्र0 सिंधी अकादमी के सदस्य हेमंत भोजवानी ने बताया कि संत कंवरराम सिंध के महान तपस्वी कर्मयोगी त्यागी तथा सूफी संत थे उनका जन्म 13 अप्रैल 1885 को हुआ था उनके के गुरु सन्त सतराम दास साहिब थे सर्वधर्म सदभाव का झंडा फहराने वाले मानवता के मसीहा संत कंवरराम साहिब को 1नवम्बर 1939 को चलती ट्रेन में गोलियों से भून दिया गया था।
अमर शहीद सन्त कंवरराम साहिब जी की स्मृति में 1940 से बड़े बड़े शहरों में अनोखे स्थानों पर श्रद्धा और विस्वास के साथ पूय तिथि के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं सभा के अध्यक्ष जेपी महामंत्री महेश सोनी घनश्याम जेसवानी ने उन्हें मैं आपको महान संत बताया व उनके जीवन पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर मनोहर हंस राकेश संतानी राकेश लालवानी हरीश लालवानी कमल जुम्मानी मनोज नोतनानी मोहनलाल फुलवानी जगदीश अरोरा देवीदास चन्दनानी पितांबर शर्मा आदि लोग मौजूद रहे