भाजपा युवा मित्र मंडली ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बांटी राहत सामग्री
संवाददाता सुशील चंद : आज पिनाहट आगरा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भाजपा युवा मित्र मंडली ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री वितरित किया।
भाजपा की युवा मित्र मंडली द्वारा आज रामबरन कुशवाह के नेतृत्व में पिनाहट के उमरेठा का पुरा और झरना पुरा में जाकर लोगों को राहत सामग्री के पैकेट का वितरण किया गया। राहत सामग्री के पैकिटों में पाँच किग्रा आलू,एक किग्रा चीनी,आधा किग्रा सरसों का तेल, दंत मंजन, नमक, चाय पत्ती, साबुन,और मोमबत्ती का वितरण किया गया।
राहत सामग्री के पैकिटों को पाकर पीड़ित लोगों के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दी।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री पहुंचाने में रामवरन कुशवाह ,देवेंद्र चौहान, मानवेन्द्र सिंह चौहान,मुदस्सिर हुसैन,भगत सिंह कुशवाह,दिग्विजय सिंह, विजय पाल, गोल्डन, श्रीदत्त शर्मा, विट्टू शर्मा,हीरालाल गुप्ता,उमेश सिसौदिया, बोधा भईया, अमित ओझा,सुरेश बाबू,नीरू गुप्ता,श्याम मनोहर यादव आदि ने सहायता की ।
युवाओं के इस कार्य से बाढ़ से पीड़ित परिजनों ने उनके चेहरों पर खुशी की झलक देखने को मिले।