भाजपा नेता कुंदन सिंह के पिता व पूर्व प्रधान बाबा राम प्रसाद सिंह ‘ हंसदार ‘ जी का 95 वर्ष की आयु में निधन, शोक में डूबा पूरा मांधाता
संवाददाता गुलाबचंद गौतम : भाजपा नेता कुंदन सिंह के पिता जी का 95 वर्ष की आयु में निधन ।मान्धाता प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रधान बाबा राम प्रसाद सिंह “हंसदार” जी का बुधवार 25 सितंबर की देर रात प्रयागराज के एक निजी अस्पताल मे निधन हो गया, 95 वर्षीय बाबा राम प्रसाद सिंह जी कुछ दिनो से अस्वस्थ चल रहे थे और प्रयागराज के
एक निजी अस्पताल मे भर्ती थे, बाबा राम प्रसाद सिंह जी संत स्वभाव के थे और भजन-कीर्तन मे उनकी दिनचर्या बिताते थे, उनके इसी संत स्वभाव के चलते लोग उन्हे बाबा कहकर ही संबोधित करते थे, सत्संगी होने के चलते क्षेत्र के सत्संग प्रेमी बड़ी संख्या मे इनके करीब थे और सम्मान करते थे, उस क्षेत्र मे बाबा रामप्रसाद जी की घास-फूस और बांस से बनी कुटिया प्रसिद्ध थी जहा सत्संग प्रेमी हमेशा भजन कीर्तन और धार्मिक चर्चा मे मशगूल रहते थे, बाबा राम प्रसाद जी ग्राम सभा के प्रधान भी रह चुके थे, बाबा राम प्रसाद जी के निधन पर मानधाता बाजार सहित आसपास के इलाके मे लोग शोकाकुल है, बाबा राम प्रसाद जी के निधन पर केबिनेट मंत्री मोती सिंह, स्थानीय विधायक डाक्टर आर. के. वर्मा, पूर्व सांसद हरबंस सिंह, अक्षय प्रताप सिंह ,गोपाल जी दुख व्यक्त किया है, बाबा राम प्रसाद जी का अंतिम संस्कार आज शाम चार बजे ,गुरुवार 26 सितंबर को मानधाता उनके निवास स्थान के पीछे किया जायेगा । बाबा राम प्रसाद जी अपने पीछे सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षणिक रुप से मजबूत एक भरा पूरा परिवार छोड़ गये है, जिनमे डाक्टर, इंजिनियर तक शामिल है, इनके बड़े लड़के मदन गोपाल सिंह पिछले कई पंचवर्षीय तक ग्राम सभा के प्रधान रहे है फिलहाल मदन गोपाल सिंह जी की पत्नी और बाबा राम प्रसाद जी की बहु मानधाता ग्राम सभा की प्रधान है, कुन्दन गोपाल सिंह जी आर. डी आर पी एस डिग्री कालेज के प्रबंधक है यह डिग्री कालेज भी ठाकुर कृष्ण गोपाल सिंह जी के माता जी और पिता जी के नाम से संचालित हो रहा है, कुन्दन सिंह जी गुरु कृपा इंडेन गैस एजेंसी मानधाता के संचालक और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी है जिनकी गिनती जिला स्तर पर साफ सुथरी छवि और मजबूत जमीनी पकड़ वाले नेता के रुप मे होती है, बलवंत सिंह जी महाराष्ट्र के थाणे मे शिक्षक है तो ठाकुर कृष्ण गोपाल सिंह जी भिवंडी महाराष्ट्र मे पावरलूम कारखाना व्यवसायी, वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी कहे जाते है जो भिवंडी मे रहनेवाले उत्तर भारतीय समाज मे काफी लोकप्रिय है।