भदावर विद्या मंदिर महाविद्यालय बाह आगरा के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के माध्यम से छात्र छात्राओं ने बाह तहसील में दिया जन जागरूकता का संदेश
संवाददाता सुशील चंद : आज भदावर विद्या मंदिर महाविद्यालय बाह आगरा के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के माध्यम से छात्र छात्राओं ने बाह तहसील में दिया जन जागरूकता का संदेश। जन जागरूकता रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुकेश कुमार यादव ने झंडी दिखाकर छात्र
छात्राओं को रैली के लिए किया रवाना। रैली का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शम्स आलम के नेतृत्व में किया गया। रैली के माध्यम से महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने बाह में स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, पर्यावरण संरक्षण का बाह नगर पालिका में जन-जन तक दिया संदेश। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तथा भ्रूण
हत्या को रोकने के लिए छात्र छात्राओं ने नारे के माध्यम से वाह नगरपालिका तथा आसपास के ग्रामीणों को बेटी के महत्व को समझाया। जन जागरूकता रैली में कार्यक्रम अधिकारी डॉ शम्स आलम, डॉ महेंद्र कुमार,श्री दिग्विजय नाथ यादव रैली में उपस्थित रहे। छात्रा में कुमारी ज्योति, राजा बेटी,
शालिनी, ललिता ,खुशबू, रजनी, शिवानी, कंचन शिप्रा, प्रभा, पूजा, कुमकुम, आरफा, अंकिता, भारती, सपना, दिव्या ,तनु रिचा ,तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर जन जागरूकता रैली में सहभागिता प्रदान किया।