Breaking Newsआगराउतरप्रदेशदेश
भदावर विद्या मंदिर महाविद्यालय बाह में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया गया
संवाददाता रनवीर सिंह : बाह के भदावर विद्या मंदिर महाविद्यालय बाह में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई ने गुरुवार को कार्य क्रम अधिकारी डाक्टर शम्स आलम के नेतत्व में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप
में मनाया गया । इस मौके पर डॉ महेंद्र कुमार, डाक्टर निर्भय सिंह , डॉक्टर सुमनलता पाल , डाक्टर सतीश कुमार , डॉक्टर दिग्विजय नाथ यादव श्री पीड़ी चतुर्वेदी। रामभरत , ह्रदय कुमार ओर कॉलेज का स्टाप छात्राओं में कुमारी कंचन ,आरफा, शिप्रा, वर्षा प्रियंका अंकिता, रूमा सहित सभी उपस्थित रहे। कार्य क्रम में बोलते हुए डाक्टर शम्स आलम ने कहा वर्तमान समय में भारत में राष्ट्रीय एकता की जरूरत है ,जिससे देश मे एकता एंव अखंडता बनी रहे।