भदावर विद्या मंदिर महाविद्यालय बाह आगरा में आज 2 अक्टूबर 2019 को गांधी जयंती के 150 वी जयंती पर राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता पर्यावरण कार्यक्रम
संवाददाता रनवीर सिंह : भदावर विद्या मंदिर महाविद्यालय बाह आगरा में आज 2 अक्टूबर 2019 को गांधी जयंती के 150 वी जयंती पर राष्ट्रीय सेवा
योजना की छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता पर्यावरण जल संकट पॉलीथिन हटाओ आदि को लेकर रैली
निकाल कर लोगों को किया जागरूक रैली कॉलेज से शुरू होकर मेन सदर बाजार होते हुए भदावर विद्या मंदिर पर समाप्त हुई।कॉलेज प्रांगड़ में महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के शुभ अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डाक्टर शम्स आलम डॉक्टर महेंद्र कुमार डॉक्टर निर्भय सिंह,डाक्टर और डाक्टर सतीश यादव और दिग्विजय नाथ यादव चौबे सहित सभी ने गांधी जी की प्रतिमा पर फूल चढा कर उनको नमन किया ।
इस मौके पर रामभरत,सूरज ऋषभ कॉलेज की छात्र ओर छात्राये मौके पर मौजूद रही छात्राओं में कुमारी शिप्रा कंचन साधना आरफा ,महिमा, अकिंता,
सुपिरिया,वर्षा शिवानी,पूज,रजनी, जन्नत ,बानो रचना सुधा ,सपना ,साधना,लालो सहित छात्राये मौजूद रही।