भदावर विद्या मंदिर पीजी कॉलेज बाह आगरा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर गूंजा मतदाता जागरूकता का संदेश
संवाददाता कुलदीप : आज बाह में उपजिलाधिकारी महोदय बाह आगरा के निर्देशन में 25जनवरी 2020 को दसवीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस को पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया ।मतदाता दिवस पर बाह आगरा के सभी स्कूल कॉलेज और महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सभी शैक्षणिक संस्थानों में शपथ ग्रहण के उपरांत छात्र-छात्राओं ने
प्रभात फेरी स्लोगन राइटिंग निबंध लेखन प्रतियोगिता गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आज इन गतिविधियों द्वारा जन जागरूकता का प्रचार प्रसार किया।
भदावर विद्या मंदिर महाविद्यालय बाह आगरा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। मतदाता दिवस के कार्यक्रम के आयोजन में महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम
अधिकारी डॉक्टर शम्सआलम के नेतृत्व में प्रभात फेरी स्लोगन राइटिंग निबंध प्रतियोगिता गीत प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदाता दिवस के कार्यक्रम में डॉ महेंद्र कुमार विभागाध्यक्ष राजनीति विभाग, डॉक्टर सुमनलता पाल, इंद्रपाल सिंह, हरि निवास शर्मा सहित समस्त स्टाफ कार्यक्रम में उपस्थित रहा । महाविद्यालय के मतदाता दिवस कार्यक्रम में शिप्रा शर्मा ,कंचन ,रूमा, राजा बेटी, आरफा ,साधना, महिमा, अंकिता ,राधा, वर्षा,पूजा, सपना, भारतीय ,रजनी, ज्योति ,सुप्रिया, शालिनी, कुमकुम, शिवानी, दिव्या, प्रियंका ,लक्ष्मी, नेहा ,आदि छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।