संवाददाता सुशील चंद/कुलदीप : आज भदावर विद्या मंदिर महाविद्यालय आगरा के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन ग्राम धोबई के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सुकेश कुमार यादव भदावर विद्या मंदिर पीजी कॉलेज बाह आगरा व कुलाधिपति जे एस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद फिरोजाबाद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ सुकेश कुमार यादव ने सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया।
समापन समारोह के कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं ने देश राष्ट्र प्रेम के समसामयिक मुद्दों को गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,बेटी बेटा एक समान के महत्व को गीतों के
माध्यम से प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डॉक्टर सुकेश कुमार यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं को देश राष्ट्र और वर्तमान समसामयिक घटनाओं पर
प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय एकता की भावना के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रवीण कटारे ने किया। कार्यक्रम में मुख्य
अतिथि डॉक्टर सुकेश कुमार यादव के साथ कार्यक्रम अधिकारी डॉ शम्स आलम, डॉ महेंद्र कुमार डॉक्टर निर्भय सिंह, नितेश शर्मा, डॉक्टर इंद्रपाल सिंह,
प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक तरन्नुम, सहायक अध्यापक मिथिलेश वर्मा, नूतन पांडेय, खुशबू शर्मा और ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुभ अवसर पर मीडिया कर्मियों सहित राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं में शिप्रा अंकिता ललिता महिमा सुधा सपना रोशनी
ज्योति साधना रजनी रेनू वर्षा दिया किरण पूजा रूमा राजा बेटी शिवानी राधा अंजलि संगीता शालिनी शिल्पा खुशबू दिव्या प्रियंका मालती रेखा अंजना आदि उपस्थित रहे।