भदावर विद्या मंदिर इंटर कालेज में संपन्न हुई फिजिक्स ज्ञान प्रतियोगिता
संवाददाता सुशील चंद : कस्बा बाह के भदावर विद्या मंदिर इंटर कालेज में कक्षा 12 के बोर्ड पैटर्न के अनुसार डॉक्टर अब्दुल कलाम फिजिक्स ज्ञान प्रतियोगिता 2020 का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता का आयोजन तहसील स्तर पर किया
गया ।प्रतियोगिता में तहसील बाह के विभिन्न विद्यालयों में से श्रेष्ठ दस विद्यालयों से उनके टॉप पच्चीस -पच्चीस छात्र व छात्राओं को प्रतियोगिता में प्रतिभाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था।
प्रतिभाग लेने वाले छात्र व छात्राओं ने प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार पेपर को सॉल्व किया।प्रतियोगिता विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं की देख रेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। भदावर विद्या मंदिर इंटर
कालेज के प्रधानाचार्य अभिलाख गुप्ता के अनुसार अब्दुल कलाम प्रतियोगिता का परीक्षा परिणाम 27 जनवरी 2020 को घोषित किया जाएगा।साथ ही साथ परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र व छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किये जायेंगे।