
संवाददाता रनवीर सिंह : बटेश्वर क्षेत्र के मई गांव के सभी ग्रामीणों ने आज शनिवार को पण्डित गेंदा लाल दीक्षित की जयंती मई गांव के क्रान्त कारी नेता पण्डित गेंदा लाल दीक्षित स्मारक से सम्पर्क पद यात्रा गांव मई से खांद बटेश्वर तक पद यात्रा निकाल कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला । जिसमें आजादी की लड़ाई में एक ऐसा भी क्रांतिकारी हुआ जो की डकैतों का मन परिवर्तन कर उन्हें आजादी का सिपाही बना दिया था । भदावर की माटी में पैदा हुए क्रांतिकारी गेंदालाल दीक्षित का खोफ अंग्रेजो में था । गांव मई से बटेश्वर खांद तक क्रांतिकारी स्मारक संकल्प पदयात्रा
30 नवंबर 2019 सुबह 10 से प्रारम्भ हुई यह यात्रा टीम भारतीय व राजनीतिक दल सम्मिलित होकर यह संकल्प यात्रा पूरी की। जिसमें टीम भारतीय के सदस्य घनशयाम भारतीय ,बबलू भारतीय ,नरेंद्र भारतीय , प्रवीण भारतीय ,आशीष भारतीय , राहुल शर्मा, शिवकुमार शर्मा , बृजेश शास्त्री ,अजय राजपूत ,अमित ओझा ,मोहित ब्रजमोहन जोशी ,गोलू दीक्षित, व दीक्षित परिवार आदि मौजूद रहे ।