बैंक ऑफ बड़ौदा का कैशियर 14,34,000 रूपए लेकर फरार, गबन का मुकदमा दर्ज, तलाश जारी
मनोज कुमार राजौरिया संवाददाता इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के कोतवाली इलाके के हर्षनगर में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के कैशियर बैंक से 14 लाख 34 हजार 567 रूपए लेकर फरार हो गए है।
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि कैशियर के खिलाफ शाखा प्रबंधक ने 14 लाख 34 हजार 567 रुपए गबन करने की कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बैंक कैशियर बैंक
से रूपए लेकर गायब हो गया है जिसकी रिर्पोट दर्ज कराने के बाद नौरंगाबाद चैकी प्रभारी हरी वर्मा को जांच दी गई हैै। बैंक अधिकारियों ने जो रिर्पोट दी है उसके मुताबिक कैशियर बगैर बताए काउंटर छोड़ कर गायब हो गए। बैंक प्रंबधक अनिल कुमार ने बताया कि शाम को कैश का मिलान किया तो रकम कम पाई गई। सीसीटीवी के फुटेज में भी कैशियर को जेब में नोट की गड्डी रखते हुए पाया गया। बैंक की इस शाखा में करीब 16 कर्मचारी हैं। इनमें नगर के ही शिवा कालोनी निवासी संतोष कुमार पुत्र जयराम कैशियर है। 15 नवंबर की शाम करीब साढ़े छह बजे कैशियर संतोष कुमार बगैर कैश बंद कराए चले गए थे। उसे फोन कर पूछा गया कि तो दस मिनट में आने की बात कही लेकिन वह नहीं आए।
मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए दूसरे कर्मचारी से स्टाफ की मौजूदगी में कैश की गणना की गई। 14 लाख 34 हजार 567 रुपये कम पाए गए। शाखा प्रबंधक ने बताया कि काउंटर पर लेन देन की रकम का मिलान कराया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से 14 लाख 34 हजार 576 रुपये और हेड कैशियर के गायब होने की जांच विजिलेंस को सौंपी जा सकती है। शाखा के बैंक प्रबंधन ने क्लोजिंग के समय कैश चेक किया तो पता चला कि 14 लाख 34 हजार 576 रुपये कम हैं। बैंक ने अपने अन्य खातों से कैश मिलान कर खातों की ऑनलाइन क्लोजिंग कर दी लेकिन रकम कब और कैसे गायब हुई, पता नहीं चल सका।