Breaking Newsअपराधआगराउतरप्रदेश
बाह स्टेट हाइवे पर ट्रक ने महिला को कुचला
संवाददाता सुशील चंद्र : कस्बा बाह के स्टेट हाइवे पर आज एक लोडेड ट्रक के नीचे आने से सात माह की गर्भवती महिला उर्मिला पत्नी अजय नाथ उम्र करीब तीस वर्ष निवासी खजुआ पुरा की मौत हो गयी। महिला उर्मिला अपने गॉव खजुआपुरा से अपने
पति व अपने पुत्र आयुष जिसकी उम्र करीब डेढ़ वर्ष के साथ अपनी मोटरसाइकिल DL9S AQ 2411 से बाह में अपने पुत्र आयुष को डॉक्टर के यहाँ दवा दिलवाने आ रही थी।बाह स्टेट हाइवे पर मैन चौराहे पर सामने से आ रहे एक लोडेड ट्रक जिसका नम्बर RJ02 GB 9018 से महिला की मोटरसाइकिल की आमने सामने से भिड़ंत हो गयी। भिड़ंत में गर्भवती महिला ट्रक के नीचे आ गयी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसके पुत्र आयुष और पति बाल बाल बच गए।ट्रक को बाह पुलिस ने मौके पर पहुँचकर अपने कब्जे में ले लिया और मृत महिला को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया।