बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण डॉक्टर मिले अनुपस्थिति , अनुपस्थिति डॉक्टरों और स्टाफ से मांगा स्पष्टीकरण और एक दिन का वेतन काटने का दिया निर्देश
संवाददाता कुलदीप : बाह आगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण डॉक्टर मिले अनुपस्थिति ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा मुकेश वत्स द्वारा आज कस्बा के सीचसी का औचक निरीक्षण किया गया | औचक निरीक्षण मे उन्हें कई खामियां देखने को मिली | मरीज दवा के लिए भटक रहे थे और सीचसी मे तैनात सारे डॉक्टर अनुपस्थिति थे |सीमओ से मिलकर लोगों ने यहाँ का हाल बयाँ किया कि आये दिन यहां न तो डॉक्टर बैठते और न ही उन्हें दवाए मिलती हैं|
अस्पताल परिसर में गंदगी पड़ी हुई थी। खामियों को देखकर सीएमओ नाराज दिखे ।उन्होंने अनुपस्थिति डॉक्टरों और स्टाफ से स्पष्टीकरण लेने और एक दिन का वेतन काटने की बात कही।
बता दें कि इससे पहले भी सीएमओ द्वारा सीएचसी का निरीक्षण करने पर डॉक्टरों की अनुपस्थिति सहित अनेक खामियां मिलती रहीं हैं , लेकिन इनमें कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है।