बाह आगरा सी एच सी का हाल बदहाल ,रात में प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को लेकर पहुंचे सीएससी परिजन कोई डॉक्टर तैनात नहीं
संवाददाता सुशील चंद्र : बाह आगरा सी एच सी का हाल है बदहाल । बाह छोटापुरा सिधावली निवासी पूनम देवी पत्नी भुवनेश मिश्रा को रात प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने सरकारी एम्बुलेंस को फोन कर सूचित किया ।सूचना के आधार पर एम्बुलेंस गॉंव से मरीज को लेकर बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची तो परिजन प्रसव पीड़ित महिला को लेकर अंदर पहुंचे लेकिन वहाँ कोई डॉक्टर ड्यूटी पर नही थे
केवल एक एएनएम थीं जिसने परिजनों से मरीज को यह कहकर की कोई डॉक्टर नहीं हैं अन्य कहीं ले जाने को कहा ।
लेकिन परिजनों ने दूसरी जगह ले जाने से इनकार कर दिया और ड्यूटी से नदारद डॉक्टर का पता पूछा तो ड्यूटी पर तैनात नर्स ने परिजनों से अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया ।जब परिजनों द्वारा इसकी शिकायत सीएमओ से करने की कहा तब नर्स ने पीड़िता को एडमिट तो कर लिया लेकिन पीड़िता को कोई चिकित्सीय सहायता प्रदान नही की और सारी रात मरीज को ऐसे ही पड़ा रखा और सुबह 6 बजे परिजनों सहित पीड़िता को भगा दिया।आनन फानन में परिजनों ने पीड़िता को कस्बा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहाँ उसने नॉर्मल तरीके से दोपहर में एक बच्ची को जन्म दिया।माँ और बेटी दोनों स्वस्थ हैं।
स्वास्थ्य केंद्र पर आए दिन सीएमओ व अन्य अधिकारियों के दौरे होने के बाद भी स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों का रवैया गैर जिम्मेदाराना है जिसकी शिकायत पीड़ित ने सीएमओ से करने की बात कही है।