संवाददाता रणवीर सिंह बटेश्वर क्षेत्र के होली पुरा के फरेरी गांव शनिवार की रात दो बजे कच्चा मकान भरभरा कर गिरा गया। मकान में सो रहे मजदूर बाबा राम पुत्र
सरमन सिंह और उनके बच्चे कुमारी प्रियंका और अनिल घर मे सोरहे दबने से बाल बाल बचे घर में मची चीख पुकार सुन रात ग्रामीणों ने आकर उसमे सो रहे परिजनों को निकाला। पुलिस को दी सूचना घर में
खाने पीने का सामान कपड़े सहित सभी सामान दब गया । ग्राम प्रधान। सूरज वर्मा ने गरीब किसान बाबूलाल को प्रशासन से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। मधुर का मकान के अंदर से हजारों का नुकसान हुआ है।