बाह आगरा में नाबालिक के साथ छेड़छाड़ की घटना, पिता ने कराई बाह थाने में रिपोर्ट दर्ज

संवाददाता रणवीर सिंह : बटेश्वर क्षेत्र के ग्राम पंचायत के बरका पुरा गांव में गुरुवार को शाम 6 बजे शौच केलिए बाजरा के खेत मे गई थी पहिले से घात लगाए बैठा एक युवक ने किशोरी को शौच करते समय दबोचा उसके साथ की छेड़ छाड़ कर घर किसी तरह यवुक से बच कर घर जाकर अपने परिजनों को बताया घरवालों ने तुरन्त 100 नम्बर पुलिस को सूचना दी पुलिस के आने पर वादी युवक भागा परिजनों ने बाह थाने में युवक के खिलाफ थाने में जाकर की कार्य वाही ।
घर वालो का कहना है कि लड़का शमशाबाद निवासी गांव खांदर की गढ़ीं निवासी छोटू पुत्र नरायन 21 वर्ष अपने मामा सियाराम यहां पर रहता था बराक पुरा निवासी कुमारी सपना पुत्री अशोक कुमार उम्र 16 वर्ष को गुरूवार को शाम शौच करते समय बाजरा के खेत मे पीछे पकड़ कर उसके साथ की छेड़ छाड़ शौच कर घर वापिस आते ही परिजनों से की शिकायत परिजनों ने सुनते ही लड़के के खिलाफ तुरन्त कार्य वाही करने को थाना बाह में लड़की के पिता अशोक कुमार ने कराई रिपोर्ट दर्ज।पुलिस ने 376 ओर पास्को एक्ट धारा लगाकर छोटू पुत्र नरायन सिंह निवासी खादरा की गढ़ी शमशाबाद आगरा केप्रति रिपोर्ट दर्ज की।