बाह आगरा में नलकूप में शॉर्ट सर्किट के लगने से हजारों का सामान जलकर हुआ खाक
संवाददाता रनवीर सिंह : बाह क्षेत्र के गांव नरहोली में गुरुवार को दिन के 3 बजे नल निजी नल कूप पर बिजली शॉर्ट सर्किट केवल से खेत पर बने नल कूप में लगी भीषण आग । खेत पर बैठे किसान ने देखा नल कूप में पर बनी कोठरी में उठी आग की लपटें ।
ग्रामीण नल कूप पर आग बुजाने दौड़े, भयंकर उठी आग को देख कर ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी और लेकिन नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड। ग्रामीणों ने पड़ोसी नल कूप पर से पानी लाकर आग पर पाया काबू। कोठरी के बाहर बंधा पालतू कुत्ता उसी आग में जल कर हुआ खाक और कोठरी के अंदर बैठी 60 वर्षीय नहार सिंह की माँ भूदेवी पत्नी राम चन्द आग से हुई घायल। 10 पाइप ड्राम ,खाने
पीने के वर्तन ,कपड़े , केबल ,चारपाई सहित जल कर सामान हुआ खाक। मौके पर 112 नम्वर पुलिस को दी सूचना। नल कूप मालिक नहार सिंह पुत्र राम चन्द घर पर नहीं थे। ग्रामीणों ने सूचित करने पर मौके पर पहुँच कर आग देख कर बेहोश हो गए।