बाह आगरा बासोंनी थाना गांव के लखन पुरा गांव में ग्रामीण ने जिंदा गाय को ट्रकटर से पीछे बांध कर पकी रोड पर खींच कर गाय को मारकर गड्ढे दफन करने की घटना
संवाददाता रणवीर सिंह : बटेश्वर क्षेत्र के बासोंनी थाना गांव के लखन पुरा गांव में ग्रामीण ने जिंदा गाय को ट्रकटर से पीछे बांध कर पकी रोड पर खींच कर गाय को मार डाला और शाम को गड्ढे में दफन कर दिया।जब ये बात ग्रामीणों को मालूम पड़ा तो सभी गांव वाले महिला पुरुष सहित गाय को जिंदा ट्रक्टर से बांध कर गाय को मारने वाले किसान अंजू बघेल पुत्र स्वर्गीय रामनरेश बघेल के घर पर सभी ग्रामीणों ने
जाकर किया हंगामा।गांव में तनाव बढ़ ते देख सभ्रांत लोगों ने मामला को शांत कराया और अंजू पुत्र
रामनरेश बघेलको सभी सम्भ्रान्त लोगों ने जुर्माना लगाकर दण्ड देने के लिये गांव में पंचायत बैठा कर
आगे की कार्यवाही की जाए गई सभी ग्रामीणों का कहिना है। कि 15 दिन पहिले अंजू ने एक आवारा सांड को धार दार भालों से घायल कर दिया था।शुक्रवार की शाम को दो दिन पहिले आवारा गाय को पकड़ कर भूखी प्यासी गाय को जिंदा मारकर गड्ढा में गाड़ दिया ग्रामीणों का कहिना है इस को पुलिस के हवाले किया जाए मोके पर मौजूद ग्रामीण राम नाथ ,जोहर सिंह ,अभिषेक कुमार ,महेश चन्द सभी ग्रामीण मौजूद रहे।