बाह आगरा जीडीएम इंटर कॉलेज विजकोली में जनपदीय माध्यमिक विद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन

संवाददाता रनवीर सिंह :बाह आगरा क्षेत्र के जी डीएम इंटर कॉलेज विजकोली में आज जनपदीय माध्यमिक विद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन जीडी एम इंटर कॉलेज विजकोली में किया गया। खेल का उद्घाटन कॉलेज के प्रबंधक अनिल कुमार यादव ने फीता काट कर किया शुभारम्भ।
जिसमे ब्रज किशोर दास इंटर कॉलेज बिजौली और राजकीय हाईस्कूल कन्या विद्यालय की और जीडी एम इंटर कॉलेज की छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
वालिका वर्ग की सयोजक ब्रज किशोरदास इंटर कॉलेज बिजौली। और बालक वर्ग के संयोजक अनिल
कुमार यादव और राजकीय हाईस्कूल बटेश्वर की जूनियर बालक वर्ग में खेले ।बिजेता जीडी एम की
छात्राएं और बालक वर्ग जीडीएम के छात्र विजेता रहे ।उप विजेता बालिका वर्ग में इंटर कॉलेज सन्त ब्रज किशोर की छात्राएं विजई रहीं। जिसमें विजई टीम को
जीडीएम के प्रवन्धक अनिल कुमार यादव ने सील्ड देकर बच्चों का किया सम्मान।और उप विजेता टीम
को भी सील्ड देकर सन्त ब्रजकिशोरदास इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती कुशुम पांडे ने सील्ड देकर
सम्मानित किया ।इस मौके पर राज किया हायस्कूल की शिक्षाक श्री मती मीना देवी, राम शरण, रेखा तिवारी, सहित स्कूल का सभी स्टाप मौजूद रहा।