Breaking News
बाल विकास परियोजना अधिकारी बाह आगरा में बैठक संपन्न
संवाददाता रनवीर सिंह : बाल विकास परियोजना अधिकारी बाह में सोमवार को बैठक हुई । बैठक में सभी आंगनवाड़ियों ने उपस्थित होकर बाल विकास अधिकारी रंजना शुक्ला ने एनीमिया की रोक धाम ,आयरन , उपयुक्त आहार और आयरन की कमी का जीवन चक्र पर क्या असर पड़ता है, और एनीमिया के लक्षण के बारे में विस्तार से चर्चा की।
एनीमिया की पहचान जैसे हतेली पैर नाखून ने पीला पन ,खून बनना कम हो जाना और खून शरीर से निकल जाना । एनीमिया के रोक ने के उपाय के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि।आयरन उचित आहार।,जैसे हरी पत्ते दाल, सब्जी खट्ठे फल सूखे मेवे ,प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ लें। इसे खाने से चिड चिड़ा पन भी खतम हो जाता है पर जोर दिया गया। इस मौके पर सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री और बाल विकास अधिकारी रंजना शुक्ला सुपर वाइजर उषा मौके पर रहीं।