संवाददाता रनवीर सिंह : धाम बटेश्वर में विजय दशमी के पावन पर्व के उपलक्ष में में बीरेंद्र गेस्ट हाउस में रात 10 बजे खाटू श्याम भजन संध्या पर भजन गायिका गौरी ओर साक्षी की आवाज के साथ पांडाल में बैठे स्रोतागण देर रात तक भजनो का आनन्द लेकर भजनों में झूमते रहे। हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा। गायिका गोरी ने भजन गाकर बटेश्वर वासियों को बताया। ब्रह्मलाल महादेव भोले बुलाएंगे तो हम न ग्गे पैर दौड़े चले आयेंगें। शंकर हमारे हम सब के दुलारे, भोले बुलाएंगे तो हम दौड़े चलाएंगे, ये भजन सुनकर बैठे स्रोता गण मन्त्रमुग्ध होगये।
खाटू भजन संध्या प्रोग्राम बीरेंद्र गेस्ट हाउस की तरफ से किया गया।
दोनों बहिने गौरी ओर साक्षी जी ने एक से बढ़ कर एक भजनों की प्रसूति की।