Breaking Newsअध्यात्मआगराउतरप्रदेश
बटेश्वर मेले में अज्ञात सन्त अपना शरीर छोड़ कर दुनियां से बिदा
संवाददाता रणवीर सिंह : बटेश्वर तीर्थ धाम बटेश्वर में आज शुक्रवार को मुख्य मंदिर ट्रस्ट की तरफ से साधु संतों की विदाई करने के लिए भंडारा का प्रसाद खिलाकर सभी सन्तों को दान दक्षिणा देकर बिदाई हो रही थी । उधर मंदिर के पास बने साइकिल स्टैंड के पास एक सन्त अपना शरीर छोड़ कर दुनियां से बिदा
होकर जा चुके थे । सन्त की सूचना मिलने पर सन्तों में मचा हड़कंप मौके पर मेला कोतवाल बी आर दीक्षित ने पहुचं कर अज्ञात साधु की हुई मौत पर सभी सन्तों को बुला कर कराई सिनखात। मौके परपर चौकी बटेश्वर पुलिस ने जाकर अज्ञात संत की हुई मौत की ली जानकारी।