Breaking Newsअध्यात्मआगराउतरप्रदेश
बटेश्वर में नवमीं पर श्रद्धालुओं ने जगह जगह लगाए भण्डारे, महानवमी पर बटेश्वर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
संवाददाता सुशील चंद्र : बटेश्वर में नवमीं पर श्रद्धालुओं ने जगह जगह लगाए भण्डारे।आज महा नवमीं के दिन बटेश्वर में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शरू हो गया जो अगले दो दिनों तक
चलेगा ।महानवमी पर बटेश्वर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब।जिसमे क्षेत्र के दूर दराज के लोग आकर बटेश्वर में बनाये गए अस्थायी कुण्ड में माता की
मूर्तियों का विसर्जन करेंगे।इसी क्रम में आज
श्रद्धालुओं ने बटेश्वर में आकर ढोल नगाड़ों के साथ कुंड में माता की मूर्तियों का विसर्जन किया।