बटेश्वर धाम में 150 गणेश प्रतिमा का विसर्जन, पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट, भीड़ ने किया मोबाइल चोर की पिटाई

संवाददाता रनवीर सिंह : तीर्थ धाम बटेश्वर में गुरुवार को सुबह 10 बजे से गणेश मूर्ति विसर्जन लेकर 3 दोपहर 3 बजे तक 150 मूर्तियों का प्रशासन
द्वारा बनाये गए कुंड में विसर्जन मैं हो रही भीड़ को देखते पुलिस प्रशासन घाटों पर कड़ी नजर बनाए रही
थी फिर भी लोग यमुना में गणेश मूर्ति का बिसर्जन करते रहे। भीड़ के चलते लोगों के चोरों ने मोबाइल चोर को पकड़ लिया जमकर की धुनाई भीड़ से भाग रहे चोर को पुलिस ने कड़ी मस्कत के साथ पकड़ कर चौकी बटेश्वर लेकर थाने ले गई। पकड़ा गया व्यक्ति नीरज पुत्र सूरज निवासी विजय नगर फिरोजाबाद निवासी को किया पकड़ कर पुलिस चौकी बटेश्वर के हवाले कर दिया। पुलिस के कड़े साये के बीच मूर्तियों
का विसर्जन के मौके पर बाह सर्कल का महिला पुलिस सहित घाटों पर तैनात रहा।तीर्थ धाम बटेश्वर में फिरोजा बाद से आये मित्तल परिवार 25 किलो की पीतल की मूर्ति को लेकर बटेश्वर धाम पहुचें उन्होंने बताया कि जब से सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है उसी दिन हमने 25 मिलो की गणेशमूर्ति बनवाकर हर
वर्ष बटेश्वर को विधि विधान के साथ पूजा कर यमुना में स्नान करा कर घर वापस लेकर जाते है।