बटेश्वर के यमुना पार बसे गांव कल्याण पुर भरतार गांव के बने स्कूल प्राथमिक एंव पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों की समस्याएं
संवाददाता रनवीर सिंह : बटेश्वर के यमुना पार बसे गांव कल्याण पुर भरतार गांव के बने स्कूल प्राथमिक एंव पूर्व माध्यमिक विधालय में जाकर संवाददाता रनवीर सिंह जब देखा तो अजीब नजारा देखने को मिला पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक रीतू प्रिया हरिशंकर एबीआरसी बाह और प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर भरतार में बने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से जब जान कारी ली तो बताया कि टीचर डेली आते है और खाना खिला कर चले जाते है।समय से कोई टीचर नहीं आता है क्योंकि 80 किलो मीटर आगरा से ओर कोई टीचर मैनपुरी से ओर कुछ बाह से बटेश्वर आने में लेट लतीफ पहुंच कर स्कूल में पहुचनें तक यमुना पार खुद टीचर नाव चलाकर पार होकर स्कूल पहुचंते है। टीचर रागनी कुशबाह , निर्मला भदौरिया, शिक्षा मित्र नितिन प्रकाश, चन्द्र हंस और बीनेश कुमार खुद नाव यमुना में नाव चलाकर पार स्कूल जाते सभी अध्यापक। इस समय यमुना नदी जिस स्थान पर है ऐसी दशा में शिक्षकोंं के साथ कोोई भी हादसा हो सकता है। इस विद्यालय का यमुना पार करके जाना ही एक संपर्क मार्ग है। जो शिक्षकों के लिए सबसेेे बड़ी चुनौती है।