बटेश्वर के धर्म स्थल पर पहाड़ों के बीच बना अवैध रूप से बना विश्व धाम उदासीन आश्रम को वन विभाग के कर्मचारियों ने आकर किया ध्वस्त

संवाददाता रनवीर सिंह : बटेश्वर के धर्म स्थल पर पहाड़ों के बीच बना अवैध रूप से बना विश्व धाम उदासीन आश्रम को वन विभाग के कर्मचारियों ने आकर किया ध्वस्त । आश्रम में दस वर्षों से रह रहे संत श्री स्वामी विरेश्वरा नन्द जी महाराज ने बताया कि मेरे पास इस जमीन का बैनामा है । लेकिन वन विभाग
वालों ने उसे फर्जी बैनामा बताकर मेरे आश्रम को उजाड़ा और मैं भरी सर्दी में खुले आसमान की नीचे रहने को मजबूर हो गया हूं। संत से पूछा गया कि आप पर जगह का बैनामा है तो अभी तक क्यों नहीं शिकायत की संत ने बताया कि जिसने हमें बेचा है ,उसकी मृत्यु हो चुकी है। कोई नहीं सुनेगा हमारी इस
भरी सर्दी में कहां जाऊं और मैं खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हूं ।कहां जाऊं, किससे शिकायत करूं, मेरी कोई नहीं सुनने वाला। संत का कहना है कि जब संत ही परेशान रहेगें तो इस देश का क्या होगा।